सोनभद्र: जागरूकता ही कोरोना का बचाव है,स्वयं सेवी संस्थानों का आह्वान

सोनभद्र: जागरूकता ही कोरोना का बचाव है,स्वयं सेवी संस्थानों का आह्वान
Spread the love

चोपन

सोनभद्र स्थानीय प्रेस क्लब चोपन के द्वारा कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया जहाँ होमियोपैथी चिकित्सक संजय सिंह  द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोरोना रोग से आप घबराएं नहीं आपका छोटा सा प्रयास इस रोग से आपको बचा सकता है शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें कुनकुना गर्म पानी पिए हाथ ना मिला अभिवादन का तरीका बदलें।

खासना छीकना ठीक ना हो तो नाक पर रुमाल या टिश्यू पेपर रखें भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे गीले कपड़ों को धूप में सुखाएं और खुद कुछ देर तक धूप में बैठे रहे वही होम्योपैथिक दवाएं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती हैं भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दवाएं ले व स्वस्थ रहे।

इसी क्रम मे लगातार कैम्पेन 19 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रीत नगर हनुमान मंदिर पर डां हिमांशु यादव,डां संजय सिंह, शशिभूषण की टीम 20  को दोपहर 12बजे सब्जी मंडी रामलीला मैदान मे डां नन्द कुमार यादव ,डां संजय सिंह, डां अरविंद यादव,की टीम 21 को दोपहर 12 बजे सोमनाथ मंदिर के पास गोठानी मे डां प्रदीप सिंह, डां सजय सिंह, कमलेश कनौजिया की टीम 22 को धरकार बस्ती पटवध मे दोपहर 12 बजे डां याकूब ,डां संजय सिंह, वर्षा रानी की टीम मेडिकल चेकअप व जानकारी मुहैया करायेगा ।Attachments area

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!