सोनभद्र:नगर पंचायत एक्शन मूड में,लापरवाही पर देना होगा दण्ड,साफ सफाई को लेकर लगातार चलेगा फागिंग और सफाई अभियान

चोपन सोनभद्र आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम व अधिषासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि वर्तमान में फैले कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नगर वासियों के बचाव हेतु नगर के संपूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है नियमित रूप से नालियों की सफाई तथा नालियों में दवाओं का छिड़काव के साथ ही साथ प्रतिदिन फागिंग का कार्य भी कराया जाएगा। इतना ही नहीं नगर वासियों के अधिक बचाव हेतु निकाय द्वारा नियमित रूप से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है ।
अतः नगर निवासियों से अपेक्षा की जाती है कि अपने मकानों के आसपास साफ सफाई रखें तथा अपने घरों का पूरा कूड़ा करकट निकाय द्वारा कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी को ही दें खुले में इधर-उधर कुड़ा न फेंके यदि किसी व्यक्ति को खुले में कूड़ा फेंकते हुए पाया जाता है तो उसे नगर पालिका एक्ट 1916 के तहत निर्धारित जुर्माना के साथ-साथ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी वही नगर के सभी होटलों को निर्देशित किया जा रहा है कि अपने दुकान पर हैंड वास की व्यवस्था रखें एवं नगर पंचायत द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ टैम्पू स्टैंड पर हैंडवाश की व्यवस्था कराई जा रही है। बताया गया कि यदि कही से कोई संभवित कोई लोग पता चलता है तो तत्काल अवगत कराएं ।
क्योकि कोरोना का बचाव ही इलाज है और ना ही किसी अफवाहों को फैलाये और यदि ऐसा कोई मामला आता है तो तत्काल सूचित करें ।प्रभारी निरीक्षक चोपन ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है यदि कही भी किसी माध्यम से कोरोना से संदभित अफवाह किसी के द्वारा फैलाया जाता है तो बिधिक कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में 9454404275 पर तत्काल सूचित करने का आह्वान किया ।