निवाड़ी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सार्वजनिक क्षेत्रों को किया जा रहा सैनिटाईज

निवाड़ी
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद निवाड़ी द्वारा नगर में कीटनाशक केमिकल का स्प्रे कराया गया। साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु हाथ धुलवाने के लिए जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में मुख्य द्वार पर साबुन से हाथ धोने का प्रबंध किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर परिषद निवाड़ी तथा जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सैनिटाईज किया जा रहा है और कीटनाशक केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है।