हरियाणा में संक्रमित की कुल संख्या 17 हुई

हरियाणा में संक्रमित की कुल संख्या 17 हुई
Spread the love

पानीपत

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज का मामला सामने आया है। गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में कार्यरत पानीपत की 21 वर्षीय एक नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। कुछ दिनों पहले वह पानीपत घर में आई थी। इस मामले के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17 हो गई है। पानीपत में स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नर्स लगभग एक सप्ताह पहले गुरुग्राम से अपने गृह नगर पानीपत पहुंची थी। पानीपत में अब तक तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। पहले इंग्लैंड से लौटा युवक राइस मिलर, दूसरा उसी युवक की धान मिल में काम करने वाली महिला कर्मी और अब स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित है।

एक और मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सिविल अस्‍पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। उसकी केस हिस्ट्री सर्च की जा रही है। स्टाफ नर्स का परिवार मूल रूप से दक्षिण भारत का रहने वाला और अब दशकों से पानीपत में रह रहा है। स्टाफ नर्स तीन बहन भाईयों में मझली है। बड़ी बहन बंगलुरू में एक निजी कंपनी में काम करती है। बताया गया है कि उसके पास उसके भाई बहन व चचेरे भाई बहनों का भी आना जाना रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए पूरी ईदगाह कालोनी में सैनिटाइज कर दिया है। लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!