कोरोना से महाराष्ट्र मे चौथी मौत, संक्रमित की संख्या 124 हुई

कोरोना से महाराष्ट्र मे चौथी मौत, संक्रमित की संख्या 124 हुई
Spread the love

मुंबई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा गुरुवार को 4 पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 24 मार्च को एक महिला की मौत हुई थी। गुरुवार को आई उनकी रिपोर्ट में सामने आया कि वह कोरोना पॉजिटिव थीं। वहीं राज्य में गुरुवार को ही 2 नये मामले की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में 124 लोग कोरोना से पीड़ित पाये गये हैं। जिसमें 1 मरीज रिकवर हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 24 मार्च को जिस महिला की मौत हुई थी उसकी जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला, महाराष्ट्र में इस वायरस के संक्रमण के कारण कुल चार लोगों की मौत हुई है।

इस बीत महाराष्ट्र में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में उस महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसकी 24 मार्च को मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि यह महिला नवी मुंबई की रहने वाली थी और उसमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे, इसलिए एहतियात के तौर पर उसके नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया। अधिकारी ने कहा, ‘जांच के परिणाम में उसके संक्रमित होने की आज सुबह पुष्टि हुई। हम अब उसके संबंधियों के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठा रहे हैं।’ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!