दुनिया भर में 925,132 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 46,291 लोगों की अब तक मौत

दुनिया भर में 925,132 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, 46,291 लोगों की अब तक मौत
Spread the love

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व के अधिकांश देशों में महामारी बन कर कहर बरपा रहे कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 46,291 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 925,132 लोग इससे संक्रमित हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1834 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ 41 हो गया है। विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश अमेरिका में यह बीमारी भयंकर रूप से फैल चुकी है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 4475 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि सबसे अधिक 213,372 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां मृतकों का आंकड़े 13,155 पहुंच गया है जबकि 110,574 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,554 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3312 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 9387 हो गयी है। ताजा आंकड़े के मुताबिक स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 104,118 हो गयी है। इसके अलावा फ्रांस और ईरान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फ्रांस में अब तक 56,989 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4032 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 3036 हो चुकी है जबकि 47,593 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।

कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन भी है जहां अब तक 29,474 लोग संक्रमित हुए हैं और 2352 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा नीदरलैंड में 1173, बेल्जियम में 828 और स्वीटजरलैंड में 461 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 169 लोगों की मौत हुयी है जबकि 9976 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3701, यूरोपीय क्षेत्र में 30089, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 195, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 3115, अमेरिकी के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 3400 और अ़फ्रीकी क्षेत्र में 91 लोगों की मौत हुई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!