दून अस्पताल की मोर्चरी में नहीं रखे जाएंगे दूसरे अस्पतालों से लाए गए शव, फ्लू ओपीडी इमरजेंसी में होगी शिफ्ट

बुधवार (15 अप्रैल) से राजकीय दून अस्पताल (कोरोना अस्पताल) की फ्लू ओपीडी में बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य अस्पतालों से लाए जाने वाले शवों को भी दून अस्पताल की मोर्चरी में नहीं रखा जाएगा। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आला अधिकारियों से पत्र व्यवहार चल रहा है।
दून अस्पताल के कोरोना अस्पताल के रूप में बदले जाने के बाद से अब तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक फ्लू ओपीडी नई ओपीडी बिल्डिंग में चल रही थी। दो बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक फ्लू ओपीडी इमरजेंसी से सटे कक्ष में चल रही है।
अब इसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है। संभवतः 15 अप्रैल से दो बजे बाद वाली फ्लू की ओपीडी को पुरानी बिल्डिंग की इमरजेंसी में ही चलाया जाएगा। दो बजे बाद इमरजेंसी के सभी कर्मचारी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) को रिपोर्ट करेंगे।