कर्फ्यू हिमाचल: बिना राशनकार्ड वाले श्रमिकों को मुफ्त मिलेगा राशन

हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में लाकडाउन के कारण दिहाड़ी नहीं लगा पा रहे कामगारों को राशन मुफ्त देने की व्यवस्था की जाने लगी है। यह राशन उन कामगारों को दिया जाएगा। जिनके पास अपना राशन कार्ड नहीं हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी लगाने का मौका नहीं मिल रहा।
राज्य के विभिन्न भागों में ऐसे कई कामगार ग्रामीण इलाकों में प्रवासी मजदूर दिहाड़ी लगाने पहुंचे हैं और ये अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं। ऐसे कामगारों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी तक नहीं लगा पा रहे। कई मजदूर तो राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकृत हैं और उनको बोर्ड की ओर से दो-दो हजार की वित्तीय मदद की पहली किस्त के रूप में मिल चुकी है।
ऐसे दिहाड़ीदार मजदूरों को प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलो राशन देने की व्यवस्था की है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना राशन कार्ड वाले श्रमिकों को पांच-पांच किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन सुविधा दे रही है। कामगारों के खातों में सरकार की ओर से दो-दो हजार की राशि भी डालम दी गई है।