कोरोना योद्धा डॉ जेपी यादव की एक सड़क दुर्घटना से मौत

दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे कोरोना योद्धा डॉ जेपी यादव की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उस समय वह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को गोपालगंज ले जाया गया। डॉ जेपी यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सुपौल में होगा।
डॉ जेपी यादव के पार्थिव शरीर के साथ यूपी-बिहार की सीमा पर पहुंचते ही अधिकारियों ने फूलों की माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर मौजूद कुछ अधिकारियों ने उन्हें मौन श्रद्धांजलि दी। जेपी यादव के एंबुलेंस के साथ दिल्ली के दर्जनों डॉक्टर भी शामिल थे जो बाद में अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे।
सदर एसडीपीओ के मुताबिक डॉ जेपी यादव सोमवार शाम को कोरोना मरीजों का इलाज कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार खराब हो जाने की वजह से साइकिल से घर जाने लगे। रास्ते में एक अज्ञात कार सवार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
डॉ जेपी यादव के सहकर्मी चिकित्सक डॉ देवेंद्र कुमार बताते हैं कि जेपी यादव दक्षिण एमसीडी में चिकित्सा पदाधिकारी थे। डॉ यादव साल 1995 से दिल्ली में सेवा दे रहे थे। उनकी मौत पर सभी अधिकारियों और डॉक्टरों ने शोक जताया। डॉ यादव कोरोना मरीजों का अच्छा इलाज कर रहे थे।