अमेरिका में मृतक संख्या 27000 के पार

अमेरिका में मृतक संख्या 27000 के पार
Spread the love

कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को विश्वभर में 20 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि 1,32,835 की जान जा चुकी है। अमेरिका में भी इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां मरीजों का आंकड़ा 6 लाख से ऊपर पहुंच गया है।वहीं जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ताजा रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि यूनाइटेड स्टेट्स में बीते 24 घंटे में करीब 2600 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है।इससे पहले खबर थी कि अमेरिका में 24 घंटों में 2,405 मौत हुई थी। इसके साथ ही मृतक संख्या 27,000 को पार कर गई थी। अकेले न्यूयॉर्क में यह संख्या 11,586 तक पहुंच गई है। इससे राज्य के गवर्नर और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टकराव बढ़ गया है। गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने ट्रंप के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।

ट्रंप-गवर्नर में टकराव तेज
दरअसल, ट्रंप ने दावा किया कि देश में लॉकडाउन हटाने व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने से जुड़े फैसले लेने को उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है, वे खुद सक्षम हैं। इस पर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में पड़े। उन्होंने यहां तक कहा कि ट्रंप तानाशाही से बचें क्योंकि वे राष्ट्रपति हैं, देश के राजा नहीं। इस बीच, अमेरिका में एक दिन में 27,000 नए मामले सामने आए हैं।

सुईफेन्ह बन सकता है दूसरा वुहान
चीन में बुधवार को 46 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा, चीन का सुईफेन्ह शहर दूसरा वुहान बन सकता है। चीन-रूस सीमा स्थित इस शहर में रूस में काम करने वाले चीनी नागरिक आना शुरू हो चुके हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!