‘चाणक्य’ के लिए अपना सिर मुंडवाएंगे अजय देवगन

‘चाणक्य’ के लिए अपना सिर मुंडवाएंगे अजय देवगन
Spread the love

सफल अभिनय का एक साधारण फॉर्मूला है कि कलाकार और किरदार एक हो जाए। इस समीकरण पर खरे उतरने के लिए कलाकार अपने किरदार के हुलिए से लेकर हाव भाव को बखूबी अपनाते हैं। हिंदी सिनेमा जगत में फिल्मों की सेंचुरी मार चुके अजय देवगन भी अपनी आने वाली फिल्म ‘चाणक्य’ के लिए ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अजय इस फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाने जा रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे के अनुसार, ‘जितना दिखता है यह उतना मुश्किल भी नहीं है। ‘चाणक्य’ एक पीरियड फिल्म है। अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना कलाकार के लिए बेहद जरूरी होता है।’ अजय देवगन के लिए यह एक बड़ा फैसला है। दरअसल इस तरह के गेटअप में आने के बाद अजय के लिए कुछ दिनों के लिए दूसरी फिल्मों की शूटिंग करना मुमकिन नहीं होगा। वह कुछ दिनों के लिए सिर्फ इसी प्रोजेक्ट के साथ बंधे रहेंगे।

इस आधार पर यह चर्चा है कि अजय देवगन ‘चाणक्य’ की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरा कर लेंगे। ‘चाणक्य’ की शूटिंग शुरू होने को लेकर नीरज पांडे ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी इस बारे में बात करना अभी थोड़ा मुश्किल होगा। लॉकडाउन के चलते अभी इसकी योजना नहीं बनाई जा सकी है कि शूटिंग कब से शुरू की जा सकती है। हां, मैं यह जरूर बता सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है।’

गौरतलब है कि नीरज पिछले करीब दो सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान वह घर से लगातार फिल्म से जुड़े लोगों से बातचीत कर आगे की योजना पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। बता दें कि अभिनेता अजय देवगन के पास इस समय कई सारी फिल्में लाइनअप हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन फिल्मों पर काम नहीं किया जा पा रहा है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!