मशहूर अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन

मशहूर अभिनेता रंजीत चौधरी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 64 वर्ष की आयु में रंजीत ने आखिरी सांस ली। उनकी बहन रैल पद्मसी ने रंजीत के निधन की जानकारी अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। करीब 40 फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके रंजीत चौधरी को लोग मिसीसिपी मसाला और कामसूत्र में उनके किरदारों से भी याद करते हैं।
मशहूर अभिनेत्री पर्ल पद्मसी के बेटे रंजीत का जन्म पर्ल की पहली शादी के बाद हुआ था। पर्ल ने बाद में मशहूर एडमैन एलेक पद्मसी से शादी कर ली। रंजीत की बहन का नाम रोहिनी चौधरी था। रैल पद्मसी उनकी सौतेली बहन हैं।रंजीत चौधरी ने फिल्म खट्टा मीठा से 1978 में अपना करियर शुरू किया। बाद में वह बातों बातों में, खूबसूरत और कालिया जैसी फिल्मों में नजर आए। लंबे अरसे तकं रंजीत अकेले ही अमेरिका में भी भटकते रहे।
उनकी लिखी एक कहानी सैम एंड मी को दीपा मेहता ने फिल्म के रूप में निर्देशित किया था। इस फिल्म में रंजीत ने अभिनय भी किया। दीपा मेहता और रंजीत की दोस्ती लंबे समय तक कायम रही। वह उनकी फिल्मों में लगातार नजर आते हैं। निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म कांटे में भी उनका एक छोटा रोल रहा।