लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी को हुआ संक्रमण

लोकसभा सचिवालय के कर्मचारी को हुआ  संक्रमण
Spread the love

लोकसभा सचिवालय में काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी (हाउसकीपर) की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों का कहना है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित व्यक्ति कुछ दिनों से कार्यालय नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि उसमें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखाई दिए थे।
जिसके बाद उसका परीक्षण किया गया और वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। सूत्रों ने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसके परिवार के 11 सदस्यों का भी कोरोना वायरस का परीक्षण हुआ है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि स्थानीय नागरिक अधिकारियों ने केंद्रीय दिल्ली में स्थित उसके घर को क्वारंटाइन कर दिया है।

इससे पहले राष्ट्रपति भवन परिसर में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के आवश्यक दिशा-निर्देशों के मुताबिक 125 परिवारों को एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। चिंता की बात यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री स्तर के आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए एहतियातन अधिकारी ने खुद को क्वारंटाइन (एकांतवास) कर लिया है।

सास के संपर्क में आने से संक्रमित हुई महिला
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन परिसर में जो महिला कोरोना संक्रमित मिली है, पिछले दिनों उसकी सास की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि महिला अपनी कोरोना पॉजिटव सास के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है। महिला की हालत बिड़ने और उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसका परीक्षण किया गया और रविवार को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!