शिमला: गांव में आग लगने से सात घर जलकर राख

चिड़गांव तहसील के अंतर्गत पेखा पंचायत के शिष्टवाड़ी गांव में बुधवार सुबह आग लग गई। सात मकान जलकर राख हो गए जिसमें 13 परिवार बेघर हुए हैं। वहीं आग में एक युवक जिंदा जल गया। दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीन सौ वर्ष पुराना शिष्टवाड़ी नाग देवता का मंदिर भी आग की भेंट चढ़ गया।करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हुई है। चिड़गांव तहसील में दस दिनों के भीतर होने वाली यह चौथी आग लगने की घटना है। प्रशासन की ओर से उपायुक्त शिमला अमित कश्यप व एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा मौके पर पहुंचे तथा प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग बुधवार सुबह करीब तीन बजे लगी। गांव में उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। इस दौरान मनीष दांउटू को शीशे चटकने की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत कमरे से बाहर आया तो देखा कि घर का अधिकांश हिस्सा आग की लपटों से घिरा हुआ है। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। घरों से आग की लपटों को उठता देख सभी लोग बाहर भागे।