WhatsApp के डिलीट मैसेज को इस ट्रिक से पढ़ सकते हैं आप, जानिए पूरा तरीका

व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनियाभर में मौजूद किसी अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स से कहीं ज्यादा किया जाता है। भारत में भी इस इंस्टैंट मैसेजिंग एप के यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। अपने यूजर्स तक बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) समय समय पर अपने एप को अपडेट करती रहती है।
इसकी क्रम में कंपनी ने व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज का फीचर जोड़ा था। हालांकि ये फीचर कई लोगों को पसंद नहीं आता है। इसकी भी वजह ये हैं कि इस फीचर के कारण ऐसे लोग उन मैसेज को नहीं पढ़ पाते हैं, जो किसी और ने उन्हें भेजे तो, लेकिन उनके देखने से पहले डिलीट कर दिए। लेकिन ट्रिक का इस्तेमाल कर आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं।