सुखद खबरों का सिलसिला जारी

सुखद खबरों का सिलसिला जारी
Spread the love
  • मिलकर साथ लड़ेंगे और जीतेंगे, कोरोना युद्ध से जीते 18 योद्धा आज चिरायु से डिस्चार्ज, सभी व्यक्तियो की डिस्चार्ज टिकट रिपोर्ट सीएमएचओ ऑफिस में रहेगी उपलब्ध – श्री गोयनका

भोपाल : कोरोना युद्ध में जिला प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आमजनता भी सहयोग कर रही है। फीवर क्लीनिक में शहर के बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाएं और बच्चे अपनी जांच कराने पहुंच रहे है। सभी व्यक्तियों को स्वयं जांच हेतु आगे आने की अपील और सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ आज चिरायु अस्पताल से 18 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इन सभी की मेडिकल हिस्ट्री और डिस्चार्ज रिपोर्ट चिरायु अस्पताल द्वारा सीएमएचओ भोपाल को उपलब्ध कराई जाएगी। आज डिस्चार्ज हुए 70 वर्षीय प्रीति राम ने जिला प्रशासन और चिरायु अस्पताल प्रबंधन को अच्छे और इलाज और समर्पण भाव से सेवा के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया उन्होंने बताया उनका यह पूरा ध्यान रखा गया समय पर दवाइयां और खाना दिया गया उन्हें लगा ही नहीं वह किसी अस्पताल में भर्ती हैं।

नन्ही बालिक 4 वर्षीय निष्ठा पटिया आज खुशी खुशी सकुशल अपने घर रवाना हुई। उसने बताया यहां उसे घर जैसा माहौल मिला, मनोरंजक गेम्स खिलाए गए। सभी अच्छे है। आज डिस्चार्ज हुए 18 व्यक्तियों में कनक सोनाकिया, आशीष शर्मा, महेश कुमार यादव, रवि सोनी, यशोदा जाटव, शगुन लाल रसनीया,श्याम लाल दास सत्यनारायण नामदेव,गेंदालाल यादव, श्वेता नामदेव, शोभा नामदेव, ज़ीबा रफ़ीक, मोहम्मद सामी, नजमा बी, निष्ठा पटिया, रीकिराम, जनाबाई निकम और नुरुल हुडा शामिल है। चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने बताया कि आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों की डिस्चार्ज रिपोर्ट आज शाम तक सीएमएचओ भोपाल को भेज दी जाएगी। जहा से संबंधित व्यक्ति या उनके परिजन रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है। आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को 7 दिवस होम क्वारांताइन होने की समझाइश दी गई।

02.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!