कोरोना वारियर्स के लिए प्रदान किया मैंगो जूस व हैण्डवाश
सीहोर : स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली बहुचर्चित संस्था समर्थन द्वारा कोविड-19 के लिए निरंतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स के लिए मैंगों जूस व हैण्डवाश प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय सीहोर में पदस्थ स्टाफ के लिए 350 लीटर मैंगो जूस तथा 144 हैण्डवास तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के लिए 110 लीटर मैंगों जूस व 72 हैण्डवास व साबुन प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय में सामग्री सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उक्त सामग्री समर्थन संस्था के जिला समन्वयक श्री शक्ति राठी व क्षेत्रीय समन्वयक श्री जीत परमार से जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेष गर्ग व जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेष कुमार ने प्राप्त की।