अभी तक कुल 730 सेंपल जांच के लिए भेजे गए
- इंदिरा नगर की कोरोना पॉजिटिव मृत महिला के पति एवं बच्चे ने पूर्ण की क्वांरेंटाईन अवधि, स्वस्थ अवस्था में लौटे घर
सीहोर : स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मैदानी स्तर पर ग्राम एवं शहरी वार्डो में निरंतर घर-घर सर्वे कर विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 386 व्यक्तियों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 40854 है। उन्हें होम कोरेंटाईन से संबंधित गाईड लाईन की जानकारी प्रदान कर सख्त हिदायत दी गई है कि होम कोरेंटाइन गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 386 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 40854 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए।
पिछले 24 घंटों में होमकोंरेटाईन की अवधि से 302 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 33282 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 730 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 605 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। गुरुवार को 17 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। कुल 113 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 5 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 1 है। कुल कंटेंमेंट एरिया 2 हैं। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 7 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है।
गुरुवार को 17 व्यक्तियों के कोरोना सेम्पल जांच के भोपाल भेजे गए जिसमें सीहोर के 05, इछावर 06, नसरूल्लागंज 04, आष्टा का 01 तथा श्यामपुर का 01 सैम्प्ल शामिल है। बिल्किसगंज अंतर्गत फ्रीगंज के कंटेनमेंट एरिया तथा बफर जोन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्किसगंज के 6 दलों द्वारा 181 घरों का सर्वे कर 1005 व्यक्तियों से संपर्क किया गया तथा स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लेकर जानकारी प्राप्त की गई। सीहोर के इंदिरा नगर कंटेनमेंट एरिया में सीहोर शहरी मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 175 घरों का सर्वे कर 556 व्यक्तियों का फालोअप लिया गया था स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
जिले में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 5 है जिसमें एक महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मृत्यु हो चुकी है। कोविड केयर सेंटर सीहोर में 04 पाजीटिव व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती है। क्वारंटाइन सेंटर सीहोर में 05 व्यक्ति रखे गए थे जिसमें से इंदिरा नगर के रहने वाले 04 व्यक्तियों को 14 दिन की क्वांरेंटाईन अवधि पूर्ण होने के उपरांत घर भेज दिया गया है तथा उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वांरेंटाईन के लिए निर्देशित किया गया है। अब जिला स्तरीय क्वांरेंटाईन सेंटर में 1 व्यक्ति भर्ती है।
जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है।