औरैया में महिला सिपाही ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना थाने में तैनात महिला सिपाही ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि बीते 26 अप्रैल को ही मृतक महिला सिपाही शालू गिरी (22) की शादी हुई थी। वह मूल रूप से बागपत जिले की रहने वाली थीं।
यहां वह किराए के कमरे में रहती थीं। मंगलवार सुबह कमरे में उनका शव छत से लटका मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।