आईआईपी में कोरोना सैंपल की जांच शुरू

कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) में शुरू हो गई है। वहीं, पूरे प्रदेश में सैंपलों की वेटिंग सात हजार तक पहुंच गई है। इन सभी सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रदेश में अब तक 27 हजार से अधिक सैंपलों की जांच गई है। जिसमें एक हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।