देहरादून : जिसे चाकू मारा वह कोरोना पॉजिटिव

कोर्ट के आदेश पर जानलेवा हमले में जेल में बंद आरोपी का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया है। घायल के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ये फैसला लिया गया। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।पटेलनगर कोतवाली में एक सप्ताह पहले हुए झगड़े में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।
उपचार के दौरान घायल का दून हॉस्पिटल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट ने जेल में बंद आरोपी का भी कोरोना टेस्ट कराने का भी आदेश दिया था। जिस पर आरोपी को जेल से अभिरक्षा में दून हॉस्पिटल लाया गया।जेल अधीक्षक महेंद्र सिंह ग्वाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया।