कर्मचारी चयन आयोग की नई परीक्षा तिथियां जारी

कर्मचारी चयन आयोग की नई परीक्षा तिथियां जारी
Spread the love

कर्मचारी चयन आयोग ने लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुई परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी है। इनमें से कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर-1 एग्जाम की भी तिथियां जारी की गई हैं। इस परीक्षा में वह शामिल होंगे जो लॉकडाउन की वजह से पूर्व में हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। एसएससी ने फिलहाल छह प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच परीक्षा केंद्र बदलने को स्कूल के माध्यम से करें आवेदन
कब होगी कौन सी परीक्षा
– कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (टियर 1) 17.08.2020-21.08.2020, 24.08.2020-27.08.2020 (उन उम्मीदवारों के लिए जिनकी परीक्षा छूट गई थी)
– जूनियर इंजीनियर पेपर-1, 2019- 01.09.2020-04.09.2020
– सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन- 07.09.2020-09.09.2020
– सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पेपर 1- 29.09.2020-01.10.2020, 05.10.2020
– जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा पेपर-1, 2020- 06.10.2020
– सीजीएल (टियर -2) 2019- 14.10.2020-17.10.2020

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!