सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
Spread the love

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्काइप के माध्यम से हुई पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया। धारा 370 और 35 ए को खत्म कर नया इतिहास लिखा। तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम बहनों को बड़ी राहत दी।

नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी दी गई। राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि कारपोरेट टैक्स और आयकर में रियायत दी गईं। सामाजिक सुरक्षा के दायरे को बढ़ाते हुए छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की गई। हर घर जल, हर घर नल योजना पर चरणबद्ध तरीके से काम चल रहा है। एक देश एक राशन कार्ड योजना लागू की गई है।

उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सही समय पर लिए गए सही निर्णय से भारत में कोरोना वायरस से उतना नुकसान नहीं हुआ जैसी कि आशंका जताई जा रही थी। लॉकडाउन से संक्रमण की दर को नियंत्रित किया गया। बेहतर व्यवस्था से कोरोना संक्रमण मामलों में मृत्यु दर भारत में 2.9 प्रतिशत रही जबकि वैश्विक मृत्यु दर इससे कहीं अधिक है।

अस्पतालों में पीपीई किट, टैस्टिंग किट, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। देश में आज लगभग 4.5 लाख पीपीई किट का रोजाना उत्पादन हो रहा है। इस दौरान आम जन को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई है। उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराए गए हैं। 8 करोड़ लोगों 5 किलो चावल या गेहूं और 1 किलो दाल तीन माह तक निशुल्क दी जा रही है।

देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपये डाले गए। करीब 3 करोड़ वृद्ध, विधवा, दिव्यांग जनों को 3 माह की पेंशन एडवांस दी गई। लगभग 40 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में डीबीटी से पैसा भेजा गया। 2 करोड़ से अधिक श्रमिकों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!