Uttarakhand: मौसम ने ली करवट

गुरुवार को रातभर बारिश होने के बाद शुक्रवार को भी राजधानी देहरादून में बादलों के साथ रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में खासी गिरावट आ गई है। वहीं शुक्रवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम ऐसा ही बना रहा। कहीं तड़के झमाझम बारिश हुई तो कहीं बादल छाए हैं।
चमोली के बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ सहित निचले हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश जारी है। श्रीनगर में हल्की बारिश हुई। रुद्रप्रयाग में आज तड़के तेज बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिथौरागढ़, लोहाघाट, बागेश्वर, अल्मोड़ा, रामनगर, भवाली, नैनीताल, रुद्रपुर, काशीपुर, टनकपुर में बादल छाए हुए हैं।