महाराष्ट्र में बिगड़ रहे हैं हालात, 80 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना से सबसे ज्यादा 139 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को 2436 नए मामलोें के बाद कुल मामलों की संख्या 80,229 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में 1149 मरीज बढे़ हैं, जिससे मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,080 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 139 मृतकों में से 54 लोग मुंबई में और 30 लोगों की मौत ठाणे में हुई हैं। इसके अलावा पुणे में 14, जलगावं में 14, मालेगांव में आठ, कल्याण-डोंबिवली में सात, रत्नागिरी में पांच, नासिक में दो और वसई-विरार, भिवंडी और औरंगाबाद में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
शुक्रवार तक मुंबई में कोरोना से कुल 1519 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य में यह संख्या 2849 हो गई है। सरकार का कहना है कि राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 3.55 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 43.81 फीसदी है।