बिजनौर में 15 नए केस, प्रदेश में कुल 11,664 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज फिर उन्नाव में 13 नए संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11,662 पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या नए पॉजिटिव मरीजों से अधिक है। वहीं, प्रदेश में 321 मरीजों की मौत हो चुकी है।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में गुरुवार को कोरोना के 15 नए केस मिले हैं। अब जनपद में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 185 हो गई है। इनमें से 93 मरीज ठीक चुके हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में वर्तमान में 88 केस सक्रिय हैं।