आज से बदलेगा मौसम

आज से बदलेगा मौसम
Spread the love

भीषण गर्मी की मार झेल रहे शहरवासियों को आज शाम से राहत मिलने के आसार हैं। अगले 4 दिन तक आंधी पानी की संभावना है। तेज धूप, तपन और उमस से बेहाल शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

गुरुवार से 14 जून के बीच गोरखपुर और आसपास के इलाकों में  धूल भरी आंधी चलने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। गोरखपुर एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप के मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे का कहना है कि अब हवा का रुख पछुआ के बजाय दक्षिणी-पूर्व का होगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!