शिक्षा विभाग में एक और कारनामा

शिक्षा विभाग में एक और कारनामा
Spread the love

उत्तर प्रदेश में सुर्खियां बने अनामिका प्रकरण के बाद शिक्षा विभाग में एक और कारनामा सामने आया है। यह माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ा हुआ है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट लिखित परीक्षा दो परीक्षार्थियों ने एक ही रोल नंबर से दे दी।

अलग-अलग विद्यालयों में पंजीकृत इन संस्थागत परीक्षार्थियों में एक छात्र व दूसरी छात्रा है। आगरा में बुधवार को प्रायोगिक परीक्षा के दौरान मामला पकड़ में आया। शिक्षा विभाग का कहना है कि बोर्ड को इसकी जानकारी दी जाएगी।

राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में बुधवार को इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षा हुई। लाखन सिंह इंटर कॉलेज बाह के विद्यार्थी कुलदीप और एसजीएसबी गर्ल्स इंटर कॉलेज बरारा की छात्रा आरती भी परीक्षा देने पहुंची।दोनों का रोल नंबर 0094522 है। एक रोल नंबर के दो परीक्षार्थी मिलने से हैरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!