कोरोना ने फिर बढ़ाई ताजनगरी की चिंता

अनलॉक के 10 दिनों में ताजनगरी में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पर ब्रेक लगने से एक तरफ रिकवरी दर घट रही है, तो दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। अनलॉक-1 के शुरुआती 10 दिनों में 37 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि इससे पहले के 10 दिनों में करीब तीन गुने मरीज ठीक होकर घर गए थे।
मई में नई गाइडलाइन आने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शहर में अचानक बढ़ गई थी। 21 मई से 31 जून तक 92 मरीज डिस्चार्ज हुए थे। कोरोना संक्रमित भी कम मिले। कुल 788 मरीज घर जा चुके थे। स्वस्थ होने की दर 88 फीसदी तक पहुंच गई। औसतन हर दिन 9 से 10 मरीज ठीक हो रहे थे। फिर एक जून से अनलॉक-1 में ट्रेंड बदला। स्वस्थ होने की दर में गिरावट शुरू हो गई। एक से 10 जून तक सिर्फ 37 संक्रमित ही डिस्चार्ज हुए हैं। स्वस्थ होने की दर पिछले दस दिनों में 88 से घटकर 82 फीसदी रह गई है।