मां पूर्णागिरि धाम : बढ़ने लगी आवक

मां पूर्णागिरि धाम : बढ़ने लगी आवक
Spread the love

मां पूर्णागिरि धाम के कपाट खुलने के बाद मां के दरबार में श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला चल पड़ा है। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप फिलहाल उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी गई है। बुधवार को चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के 50 से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।

केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही मां पूर्णागिरि धाम के कपाट आठ जून को विधिवत खोल दिए गए थे। पहले दिन नवाबगंज से एकमात्र युवक दर्शन के लिए पहुंचा था। कपाट खुलने के दूसरे दिन मंगलवार को भी करीब एक दर्जन श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे लेकिन अब श्रद्धालुओं की आवक बढ़ गई है।

मंदिर समिति अध्यक्ष पं. भुवन चंद्र पांडेय ने बताया कि बुधवार को बनबसा, खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता आदि क्षेत्रों से आए पचास से अधिक श्रद्धालु देवी मां के दर्शन के लिए पहुंचे, जिन्हें सामाजिक दूसरी बनाकर गाइडलाइन के अनुरूप दर्शन कराए गए। उन्होंने बताया कि मंदिर में सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!