थूकने के विवाद में इंजीनियर ने की युवक की हत्या

थूकने के विवाद में इंजीनियर ने की युवक की हत्या
Spread the love

नई दिल्ली। नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाना इलाके में थूकने को लेकर हुए विवाद में एक नेटवर्क इंजीनियर ने पेशे से ड्राइवर युवक की हत्या कर दी। दोनों ने एक-दूसरे पर शराब की बोतल से हमला किया था। मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है। नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव के अनुसार, बुधवार रात आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन के पास स्थित शहीद भगत सिंह कांप्लेक्स में मेट्रो पोलिटन होटल के नजदीक दो युवकों में झगड़ होने की सूचना मिली थी। दोनों ने एक-दूसरे पर शराब की बोतल से हमला किया था। झगड़े में अंकित व प्रवीण नामक दोनों युवक घायल हो गए थे। दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंकित के सिर, हाथ व छाती में चोटें लगीं थीं। बोतल लगने से अंकित के हाथ की नस कट गई थी। अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। प्रवीण को भी चोटें आई हैं। मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है।

गोल मार्केट के राजा बाजार में रहने वाला प्रवीण (29) नेटवर्क इंजीनियर है। कनार्टका संगीत सभा, भाई वीर सिंह मार्ग पर रहने वाला अंकित (26) पेशे से ड्राइवर था। प्रवीण ने दो दिन पहले सिगरेट पीते हुए अंकित के सामने थूक दिया था। इससे अंकित को लगा कि प्रवीण ने थूककर उसकी बेइज्जती की है। साथ में कोरोना का भी डर था। इस बात को लेकर दोनों में बुधवार रात को झगड़ा हो गया। उस समय दोनों अपने-अपने दोस्तों के साथ बैठक शराब पी रहे थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!