दिल्ली मेट्रो की इस स्टोरी ने लोगों को किया भावुक

दिल्ली मेट्रो पूरे शहर के लोगों को अपने रेल नेटवर्क के जरिए तो जोड़ती ही है लेकिन बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भी दिल्ली मेट्रो ने लोगों को खुद से जोड़ने और अपना मजाकिया पहलू दिखाने की कोशिश की। यह डीएमआरसी ने ट्विटर के नए फीचर के जरिए किया।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को स्टोरी शेयर करने का फीचर उपलब्ध कराते हैं। यह स्टोरी या स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप ही गायब हो जाते हैं। ट्विटर के इसी नए फीचर का इस्तेमाल करते हुए डीएमआरसी ने एक स्टोरी 10 जून को शेयर की।
डीएमआरसी ने ट्रैक पर दौड़ती एक मेट्रो की तस्वीर के साथ लिखा, ‘नई फ्लीट अच्छी है, लेकिन हमारी फ्लीट 2002 से मौजूद है। #Fleets’। यहां फ्लीट्स उसी फीचर के लिए इस्तेमाल किया गया है जो ट्विटर ने अपने यूजर्स को दिया है जिससे वह अपनी स्टोरी शेयर कर सकते हैं जो 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगी।मेट्रो की इस स्टोरी पर लोगों ने कई कमेंट किए कि वह मेट्रो को बहुत याद करते हैं और उन्हें इंतजार है कि कब मेट्रो चलेगी।