कोरोना के शवों पर वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में शवों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू हो चुकी है। एक दिन पहले मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार को नोटिस भी दिया था।
बृहस्पतिवार को आयोग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर सच्चाई का पता लगाया। ज्योतिका कालरा की निगरानी में टीम को पर्याप्त मात्रा में बिस्तर खाली मिले लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि लिफ्ट खराब होने की वजह से शवों को मोर्चरी तक ले जाने में समय लगा।
हालांकि अस्पताल ने टीम को बताया है कि मरीज की मौत होने के दो घंटे के भीतर शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया जाता है। पांच सदस्यों की टीम आगे भी पड़ताल जारी रखेगी।
दरअसल सोशल मीडिया पर अस्पताल से ली गई एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि शवों को मरीजों के साथ ही छोड़ दिया गया है। कोविड शवों को लेकर प्रबंधन नियमों का पालन नहीं कर रहा है।
इसी के चलते आयोग की टीम अस्पताल पहुंची थी टीम में एक डॉक्टर भी शामिल था। आयोग के ओपी व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि पड़ताल आगे भी जारी रहेगी। अभी तक यह पता चला है कि अस्पताल में पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था है।