अमिताभ और जया की ‘कभी खुशी कभी कम’ का मीम वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को नहीं पता। इन दिनों ट्विटर पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। साल 2001 में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का ये मीम खूब साझा किया जा रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन साथ में हैं। बिग बी इस दौरान फोन पर बात कर रहे हैं। तस्वीर के साथ कमेंट में लिखा हुआ है ‘गेस करो हम कहां हैं?’ यूजर्स फिल्म की इसी तस्वीर को साझा करते हुए मजेदार ट्वीट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने तस्वीर के साथ कमेंट करते हुए लिखा कि ‘जब मैं कहता हूं कि आपका दिन अच्छा हो तो रिश्तदारों का कुछ ऐसा ही रिएक्शन होता है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सोशल मीडिया से जुड़ने के बाद रिश्तेदारों का रिएक्शन।
एक यूजर ने अमिताभ और जया के चेहरे की जगह लाइट का स्विच लगा दिया और लिखा कि ‘जब अंधेरा हो और फोन चार्ज के लिए स्विच ना मिल रहा हो।’
एक यूजर कहते हैं कि ‘नील आर्मस्ट्रॉन्ग जब चांद पर कदम रखते हैं फिर नासा से कहते हैं।’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि ‘चिप्स का पैकेट खरीदने के बाद की स्थिति ऐसी होती है।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘हर रात मैं अपनी नींद से ऐसा ही कहता हूं।’ एक यूजर ने कहा कि ‘हर बार टीवी रिमोट भी यही कहता है।’