मुरादाबाद में 16 नए मरीज, कुल 15,242 क्रमित

उत्तर प्रदेश में बुधवार को रिकॉर्ड 591 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और 30 की मौत हो गई। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5477 हो गई है। वहीं देर रात को बस्ती में एक साथ 15 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,242 पहुंच गई है।गुरुवार को केजीएमयू से 206 सैंपल की रिपोर्ट जारी हुई है। इनमें 16 पॉजिटिव, 187 निगेटिव और 3 प्रतीक्षारत सैंपल हैं। मुरादाबाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 347 पहुंच गई है।