भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी और भारतीय सैनिकों में हुई झड़प के बाद उत्तर प्रदेश से सटी भारत-नेपाल की खुली सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हालांकि चीन की सीमा भारत के नेपाली एरिया से काफी दूरी पर है लेकिन इसके बाद भी एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने जवानों को नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
चीन से नेपाल बॉर्डर और नेपाल बॉर्डर से भारत बॉर्डर सटा होने के कारण भारत की तरफ से सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल की 1751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है। इस बावत 39वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि बफर स्टेट नेपाल देश होने के कारण भारत-नेपाल सीमा पूर्णतया सुरक्षित है। भारत-नेपाल की सीमा पर पेट्रालिंग व चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बीच सीमा पर किसी भी तरह की समस्या होने पर वाहिनी मुख्यालय के 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष को सूचित करने और उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार समस्या को शांतिपूर्वक हल करने के निर्देश दे दिए गए हैं।