अफ्रीकी देशों को मदद कर रिश्ते बेहतर करने में जुटा चीन

एक तरफ भारतीय सीमा में चीन की गुस्ताखियों ने पूरी दुनिया की निगाह भारत-चीन सीमा विवाद की तरफ नए सिरे से खींचा है, वहीं चीन अपनी हरकतों से बेफिक्र तमाम देशों के साथ अपने रिश्ते लगातार बेहतर करने में लगा है। खासकर कोरोना का मुद्दा उसके लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है और वह पूरी दुनिया को इससे बचने के उपाय बताने और मदद करने में जुटा हुआ है। अब चीन अफ्रीकी देशों के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में उतर रहा है।
बीजिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 के खिलाफ चीन-अफ्रीका सहयोग सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में चीन और अफ्रीकी देशों ने अभीतक लगातार मिलकर पूरे भरोसे के साथ काम किया है, इससे आपसी सहयोग भी बढ़ा है, रिश्ते भी बेहतर हुए हैं और एक दूसरे पर भरोसा भी बढ़ा है। जाहिर है आने वाले वक्त में इस महामारी से लोगों को बचाने और जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में काफी मदद मिलेगी।