भाई- भतीजावाद और स्टार किड्स को अनफॉलो करने पर इरफान खान के बेटे ने दिया ऐसा जवाब

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से भाई- भतीजावाद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ सितारों और लोगों ने सुशांत की मौत के बाद कहा है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भाई- भतीजावाद का शिकार थे। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने भाई- भतीजावाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल एक सोशल मीडिया यूजर ने भाई- भतीजावाद के मुद्दे पर बात करते हुए बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की बात कही थी। जिस पर बाबिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। यूजर ने लिखा, ‘स्टार किड्स को अनफॉलो करो, यह पब्लिक है जो उन्हें मशहूर करती है और यह समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के खिलाफ आवाज उठाने का है’।
यूजर ने आगे लिखा, ‘हम इन लोगों की फिल्मों को बैन नहीं कर सकते लेकिन हम इनके सोशल मीडिया हैंडल को बायकॉट कर सकते हैं जिससे यह पैसा कमाते हैं। यह समय है न्याय और कंगना को सपोर्ट करने का’। इस पर बाबिल ने दिल जीतने वाला जबाव दिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाबिल ने अपने जवाब में लिखा, ‘भाई तो मेरी यहीं उम्मीद रहेगी कि मैं अपनी मेहनत और परफॉर्मेंस से आपका दिल इतना खुश कर दूं कि आपको ये लगे ही ना कि मेरे सफर में कुछ गलत हुआ है’। सोशल मीडिया यूजर उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके हर किसी को हैरान कर दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, सोन चिड़िया और छिछोरे जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। वहीं उनकी डेब्यू फिल्म काय पो छे साल 2013 में आई थी। सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को बड़े और छोटे पर्दे पर दर्शकों ने खूब पसंद किया था।