भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे वर्चुअल रैलियां

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे वर्चुअल रैलियां
Spread the love

प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैलियों और वर्चुअल बैठकों के दौर चलेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इस अभियान की अगुवाई करेंगे। 23 से 26 जून तक आठ वर्चुअल रैलियां होंगी। इसी तरह प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, सांसद व प्रदेश पदाधिकारी भी वर्चुअल रैलियों और वर्चुअल बैठकों का आयोजन करेंगे।

यह निर्णय संगठन और सरकार के बीच मुख्यमंत्री आवास पर हुई समन्वय बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने सवा तीन साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कल्याणकारी कार्यक्रमों को समयबद्ध और प्रभावी रणनीति के साथ जनता तक पहुंचाने की जरूरत है।इसमें सभी का सहयोग लिया जाना है। निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारियों, विधायकों व दर्जाधारियों को सरकार की उपलब्धियों और उनके विधानसभा क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी होनी चाहिए।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!