सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बेहद दुखी है पालतू कुत्ता

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बेहद दुखी है पालतू कुत्ता
Spread the love

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनके परिवार के सदस्यों सहित करीबियों और प्रशंसकों को भी सदमा लगा है। सुशांत की मौत के बाद उनका कई थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जिसके जरिए फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सुशांत का पालतु कुत्ता ‘फज’ भी बेहद इमोशनल हो गया है।

वीडियो में सुशांत और फज के बीच जुड़ाव साफ देखा जा सकता है। दोनों की साथ की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हालांकि अमर उजाला इनकी पुष्टि नहीं करता है। बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर ने सुशांत सिंह राजपूत और फज के साथ की कई तस्वीरें साझा की हैं। एक अन्य वीडियो में फज मोबाइल में  सुशांत की तस्वीर देख रहा है। इस दौरान वो दुखी नजर आ रहा है। वीडियो काफी भावुक करने वाला है।

सुशांत और फज खेलते दिख रहे हैं। दोनों गार्डन में हैं और रेस लगा रहे हैं। सुशांत से रेस लगाने में फज भी पीछे नहीं रह रहा है। दोनों के बीच लगाव साफ देखा जा सकता है। ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वो पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। सुशांत के परिवारवालों, दोस्तों सहित 12 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!