देहरादून आ रहे थे चार युवक, रास्ते में मौत

देहरादून के डोईवाला में सड़क हादसे का शिकार हुए चारों युवक लॉकडाउन में बंद पड़ी बेकरी को दोबारा शुरू करने दून आ रहे थे। आर्थिक तंगी और परिवार की चिंता ने उन्हें लौटने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
महमूदपुर, जिला बिजनौर निवासी वाजुद्दीन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस ने घटना की सूचना दी। हादसे का शिकार हुए इंतजार उनके रिश्ते के मामा थे। इंतजार की आजाद कालोनी में बेकरी थी। हादसे में मारे गए साबिर, साकिब व खालिद के अलावा घायल दिलबाज और शाजिद भी इसी बेकरी में काम करते थे। लॉकडाउन शुरू होने के बाद सभी बेकरी बंद कर गांव चले गए थे।