योजना बदलते ही दिल्ली में बढ़े 141 कंटेनमेंट जोन

कोरोना वायरस के चलते योजना में बदलाव हुआ तो राजधानी में एक साथ 141 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार फिलहाल राजधानी में 421 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं जिनमें अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि महामारी की शुरूआत में बड़े बड़े कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे थे।
दिल्ली में कुछ इलाके तो 500 मीटर से भी ज्यादा परिधि में फैले थे जिसके चलते निगरानी व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पा रही थी। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उनके विशेषज्ञों की सलाह पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर काम शुरू किया गया लेकिन स्थिति में बहुत ज्यादा असर न होने के कारण एक बार फिर दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए छोटे से छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं ताकि ग्राउंड जीरो पर बेहतर तरीके से कार्य हो सके।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार के पास भी सीमित संसाधान और स्टाफ है। दिल्ली में हर दिन हजारों की तादाद में मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि कम स्टाफ होने के बाद भी बेहतर रणनीति के तहत कार्य किया जा सके ताकि संक्रमण के फैलाव को जितना हो सके उतना कम किया जाए। इसी रणनीति के तहत कंटेनमेंट जोन को लेकर समीक्षा की जा रही है। कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है।
एक दिन पहले तक थे 280
एक दिन पहले तक दिल्ली में कंटनेमेंट जोन की संख्या करीब 280 थी। योजना में बदलाव के बाद अब यह संख्या बढ़कर 421 हो चुकी है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण में करीब दो लाख लोगों की कोविड-19 संबंधी स्क्रीनिंग की है। कंटेनमेंट जोन में भी 45 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। हर घर में स्क्रीनिंग की प्रक्रिया छह जुलाई तक पूरी की जानी है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजधानी में 34.35 लाख घर हैं जिनमें 33.56 लाख शहरी क्षेत्रों में और 79,574 ग्रामीण इलाकों में हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार कंटेनमेंट जोन की योजना पर 30 जून तक सर्वे इत्यादि का कार्य पूरा करना है।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस को लेकर 508 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं जिनमें से 87 को संक्रमण मुक्त घोषित किया जा चुका है। इनके अलावा 37 कंटेनमेंट जोन ऐसे हैं जहां पिछले दो सप्ताह में एक भी केस सामने नहीं आया है लेकिन अभी इन्हें कोरोना मुक्त घोषित नहीं किया है। 21 जून के बाद से 175 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं।