दो साल से अनुपस्थित शिक्षिका को बर्खास्तगी नोटिस

फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने दो साल से लगातार अनुपस्थित चल रही शिक्षिका को बर्खास्तगी की चेतावनी देकर नोटिस जारी किया है। सात जुलाई को कार्यालय में उपस्थित न होने पर सेवा समाप्ति संबंधी कार्रवाई की जाएगी। मैनपुरी जिले के गांव नगला खरा निवासी अमिता कटियार मोहम्मदाबाद ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पमरखिरिया में सहायक अध्यापक हैं।
उनकी नियुक्ति 22 सितंबर 2015 को हुई थी। 23 फरवरी से 16 अगस्त 2016 तक (180 दिन) प्रसूति अवकाश पर रहीं। 12 नवंबर 2016 से 10 जनवरी 2017 तक (60 दिन) बाल्य देखभाल और इसके बाद 3 अप्रैल से 17 मई 2017 तक (45 दिन) बाल्य देखभाल तथा 11 अक्तूबर से 9 दिसंबर 2017 तक (60 दिन) बाल्य देखभाल अवकाश पर रहीं।
11 दिसंबर 2017 से लगातार बगैर सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। बीएसए ने नोटिस जारी कर 29 जून को कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के आदेश थे। शिक्षिका उपस्थित नहीं हुईं। एक और मौका देते हुए बीएसए ने सात जुलाई तक शिक्षिका को अपना पक्ष कार्यालय में उपस्थित होकर रखने के आदेश दिए हैं। उपस्थित न होने पर सेवा समाप्ति संबंधी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।