अवैतनिक अवकाश पर नौकरी करता रहा फर्जी शिक्षक

अवैतनिक अवकाश पर नौकरी करता रहा फर्जी शिक्षक
Spread the love

उत्तर प्रदेश में हरदोई के एक माध्यमिक विद्यालय में स्थानांतरण होकर आए सहायक अध्यापक का फर्जी शिक्षक के रूप में खुलासा हुआ है। अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर प्रधानाचार्य ने शिक्षक के खिलाफ मंगलवार की देर शाम कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। स्कूल प्रबंधक की मानें तो स्थानांतरण आदेश देने व तैनाती के बाद वह किडनी का मरीज खुद को बताकर गायब रहता था।

वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जुलाई 2019 को पीलीभीत के सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज अमृतखास से स्थानांतरित होकर उनके विद्यालय में तैनाती करवाने सहायक अध्यापक के रूप में एक शिक्षक आया था। उसने अपना नाम उत्कर्ष झा व निवासी कानपुर बेनाझाबर कालोनी बताया।बकौल प्रधानाचार्य वह जो स्थानांतरण आदेश लाया था उसमें निदेशक के हस्ताक्षर थे। तैनाती के बाद दो तीन दिन रुक कर वह फिर किडनी की बीमारी बताकर करीब साढ़े तीन माह अवैतनिक अवकाश पर चला गया। फरवरी माह में जब आया तो सर्विस बुक भी ले आया लेकिन उसके लाने से पहले ही अपर शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर उन्हें अवगत करा दिया था कि कोई भी वेतन आदि न जारी किया जाए उसकी जांच चल रही है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!