बादलों ने बरपाया कहर

उत्तराखंड में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया कि सड़क मलबे से पट गई। बरसाती नाले ऐसे उफान पर आए कि पुल ही टूट गया।आज पिथौरागढ़, लोहाघाट, काशीपुर , बाजपुर , रुद्रपुर , जसपुर , नैनीताल , बागेश्वर , अल्मोड़ा , रामनगर और भवाली में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।