नदी किनारे गुपचुप तरीके से दफनाया शव

सहसपुर के धर्मावाला में आसन नदी किनारे गुपचुप तरीके से एक शव को दफनाए जाने से चर्चाओं का बाजार गरम रहा। चर्चा रही कि किसी कोरोना संक्रमित मरीज का शव दफनाया गया है। हालांकि, देर रात मामला पुलिस तक पहुंचा तो पता चला कि शव एक बच्चे का था, जिसकी बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी।
क्षेत्र के धर्मावाला आसन नदी में शव दफनाए जाने को लेकर दिनभर तरह तरह की चर्चाएं रहीं। यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर छानबीन की।एसओ राकेश गुसाई के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो वहां एक एंबुलेंस, जेसीबी और एक अन्य गाड़ी दिखाई थी। एंबुलेंस पर लिखे एड्रेस पर जानकारी करने पर चला है कि एंबुलेंस धर्मावाला स्थित एक धर्मार्थ चिकित्सालय की थी।वहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। जहां काम कर रहे एक मजदूर के बच्चे की मौत हो जाने के कारण उसे नदी किनारे दफनाया गया था। उधर, एसडीएम सौरव असवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित लेखपाल को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी।