सीएम योगी ने कभी जातिवाद को नहीं दिया बढ़ावा

दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को उसके किए की जो सजा मिली यह सजा उसे पहले ही मिल जानी चाहिए थी। उसे सजा देर से मिली यही कारण था कि एक के बाद एक अपराध वह करता चला गया। दर्जनों ब्राह्मणों की हत्या उसने की थी।
पूर्व की सरकारों से उसे संरक्षण मिलता रहा यदि पहले ही पूर्व की सरकारों ने पुलिस के हाथ खोल दिए गए होते तो कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद नहीं होना पड़ता। दुर्दांत अपराधी का अंत कर यूपी पुलिस ने सराहनीय कार्य किया हैं इसके लिए यूपी पुलिस की प्रशंसा की जानी चाहिए ।यह कहना है हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय का। वह शनिवार को नौतनवां में कार्यालय पर पत्रकारो से बातचीत किए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सोचे समझे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजपर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं, यह उनकी नासमझी है।