अस्मिता का ‘काला चिट्ठा’ खोलेगा एजेंट

कोख के सौदागरों गिरोह की फरीदाबाद निवासी सरगना नीलम के एजेंट आनंद राहुल सारस्वत को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए शुक्रवार को कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया। सोमवार को प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। अगर, रिमांड मिलती है तो पुलिस राहुल को सिलीगुड़ी लेकर जाएगी। गिरोह में अस्मिता के कितने और कौन से एजेंट हैं? इसके बारे में पता किया जाएगा।19 जून को थाना फतेहाबाद पुलिस ने टोल प्लाजा पर दो गाड़ियों में दिल्ली के अमित, राहुल, रूबी, फरीदाबाद की नीलम और प्रदीप को गिरफ्तार किया था। उनके पास से तीन बच्चियां मिली थीं, जिन्हें बेचने के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था।