ICSCE टॉपर्स टॉक

देहरादून में ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र अनुभव कश्यप ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अनुभव ने हिंदी, हिस्ट्री व कम्प्यूटर में सर्वाधिक 100-100 अंक हासिल किए हैं। अनुभव एनिमेशन की दुनिया में नाम रोशन करना चाहते हैं। शिव विहार, महारानी बाग (बल्लूपुर चौक) निवासी अनुभव कश्यप ने कहा कि वह रिजल्ट को लेकर संतुष्ट हैं।
ISC Board Result: 100 फीसदी रिजल्ट में एक अंक से चूकी 12वीं की टॉपर भव्या, बनना चाहती हैं डॉक्टर
कहा कि वह कामयाबी का शुरुआती पड़ाव है, अभी कई मंजिलें पाना बाकी है। अनुभव के पिता संदीप कुमार व मां दीपांजलि ने बेटे की सफलता पर जमकर खुशी बयां की। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत सफल होते देख बेहद खुशी हो रही है। पिता संदीप कुमार ओएनजीसी में कार्यरत हैं।