सावन में भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक

यदि आप कोरोना महामारी के इस दौर में सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने को इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह साध आसानी से पूरी कर देगा।
अब आप शहर के प्रधान डाकघर सहित चयनित डाकघरों में गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्रीकृष्ण यादव ने दी।बताया कि अयोध्या, फैजाबाद प्रधान डाकघर तथा अकबरपुर प्रधान डाकघरों इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। डाक निदेशक ने बताया कि सावन माह में बाबा भोलेनाथ के अभिषेक या अन्य अनुष्ठान हेतु गंगाजल लाने के लिए अब गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार या इलाहाबाद और बनारस के गंगा तट जाने की जरुरत नहीं है।अब गंगाजल डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध होगा। प्रधान डाकघर और अन्य चयनित डाकघरों के काउंटर से आप 30 रुपए में 250 मिली गंगाजल खरीद सकते हैं।